

दांतारामगढ़। श्री नलापति बालाजी धाम दांता में स्व.श्री महावीर प्रसाद खेतान की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रूपादेवी खेतान एवं उनके सुपुत्र अमित खेतान निवासी दांता प्रवासी दुबई के द्वारा एक कमरे का निर्माण करवाया गया था जिसका आज शुक्रवार को रूपादेवी के कर कमलों से उनके पुत्रों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया । जानकारी के अनुसार बालाजी भक्त अनिल जांगिड़ की प्रेरणा से इस कमरे का निर्माण खेतान परिवार के द्वारा करवाया गया । इस अवसर पर उपस्थित नगरवासियों ने खेतान परिवार का माला , दुप्पटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।
गौरतलब है कि श्री नलापति बालाजी धाम में अभी हाल ही में दो कमरों का निर्माण करवाया गया है जिसमें से एक कमरा खेतान परिवार के द्वारा एवं दूसरा कमरा गत रामधुन में शेष बची हुई राशि व भामाशाहों के और आर्थिक सहयोग से करवाया गया है ।
इस अवसर पर मंदिर पुजारी उमा शंकर महाराज ने खेतान परिवार के सदस्यों के तिलक कर राखी बांधकर पूजा अर्चना करवाई ।
इस अवसर पर रामधुन कार्यक्रम के सभी भक्त उपस्थित रहे ।