

अवैध बजरी खनन / परिवहन के प्रकरण में थे वांछित।
बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में विशालकुमार उनि. थानाधिकारी कल्याणपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन के प्रकरण में वांछित 04 मुलजिम सुनिल विश्नोई, ठाकराराम, लक्ष्मणराम व विरेन्द्र पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः
दिनांक 25.10.2024 को पुलिस थाना सिणधरी की पुलिस टीम द्वारा सामुजा गांव में अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु नाकाबंदी की, दौराने नाकाबंदी अवैध बजरी से भरे कुल चार डम्पर मौके पर आये जिनका पीछा करने पर चालक सामुजा स्कूल के पास उक्त चारों डम्परों को खड़ा कर मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों अवैध बजरी भरे डम्परों को जब्त कर पुलिस थाना समदड़ी पर प्रकरण संख्या 201 दिनांक 25.10.2024 धारा 303(2).61(2) (ए) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट दर्ज कर थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशे दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिमान सुनिल विश्नोई, ठाकराराम, लक्ष्मणराम व विरेन्द्र पटेल को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
सुनिल विश्नोई पुत्र मालाराम जाति विश्नोई निवासी म.नं. जी 27, जानकी नगर, पाल रोड़ पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर,ठाकराराम पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 34 साल पेशा ड्राईविंग निवासी लोलों की बेरी, मिठड़ा खूर्द पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर, लक्ष्मणराम पुत्र चुतराराम जाति जाट उम्र 21 साल पेशा ड्राईविंग निवासी सवाउ मूलराज,पुलिस थाना गिड़ा जिला बाड़मेर, 04. विरेन्द्र पटेल पुत्र सोनाराम जाति पटेल उम्र 26 साल पेशा ड्राईविंग निवासी पटेलों का वास, सालावास, पुलिस थाना विवेक विहार, जोधपुर।
पुलिस टीमः-
भोमाराम हैड कानि. 468 पुलिस थाना कल्याणपुर , राजकुमार कानि. 1240 पुलिस थाना कल्याणपुर।