

बालोतरा । कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित मुलजिम सुरेश जो थाना बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः
दिनांक 14.12.2023 कोt पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा के जरिये खास मुखबीर मिली इत्तलानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुलजिम जेठपुरी पुत्र पदमपुरी जाति गोस्वामी निवासी नरेन्द्र कॉलोनी, बालोतरा के कब्जा से कुल 19.92 ग्राम एमडी अवैध मादक पदार्थ जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त बुलट मोटरसाईकिल को जब्त कर पुलिस थाना बालोतरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
*कार्यवाही पुलिसः-* प्रकरण उपरोक्त में मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी जाकर प्रकरण में मुलजिम जेठपुरी गोस्वामी, ओमपुरी गोस्वामी, मनोहरसिंह राजपूत, भजनलाल विश्नोई व रावतपुरी गोस्वामी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुलजिम सुरेश पुत्र रूपाराम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रूपोस रहा। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.12. 2024 को मुलजिम सुरेश को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम सुरेश से बरामद मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
सुरेश पुत्र रूपाराम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी कुड़ी पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा।
पुलिस टीमः-
उमेश विश्नोई उनि. पुलिस थाना बालोतरा , देवाराम कानि. 1322 पुलिस थाना बालोतरा , दुर्गेश कुमार कानि. 1423 पुलिस थाना बालोतरा