

रामगढ़। श्री कल्याण विमेन वैलफेयर सोसायटी , रामगढ़ जिला सीकर में रामगढ़ इंडेन ग्रामीण वितरक दातारामगढ़ द्वारा आज एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया । रामगढ़ इंडेन ग्रामीण वितरक प्रोपराइटर पूरणमल नागोरा ने बताया कि रसोई गैस के उपयोग मे सावधानी बरतने को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा एलपीजी गाड़ी से सिलेंडर लेते समय मूल्य व वजन का नाप तोल करने के बाद सिलेंडर ले, वही बताया की सिलेंडर की सील उखाड़कर लीकेज की जानकारी भी ले। महिलाओं को बताया कि चूल्हे को हमेशा सिलेंडर से ऊपर रखें, सुरक्षा होज गैस पाइप को प्रत्येक 5 साल बाद चेंज करें ,चूल्हे पर काम खत्म होने के बाद रेगुलेटर को बंद कर देवें , पाइप व रेगुलेटर कभी भी मार्केट से नहीं खरीदे। जिस एजेंसी में आपका गैस कनेक्शन है पाइप व रेगुलेटर भी वहीं से लेवे! सिलेंडर लेते समय सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक करें ,सबसे महत्वपूर्ण बात सिलेंडर की डिलीवरी लेते समय उसकी ओरिंग जरूर चेक करें। जो भी दुर्घटनाएं हो रही है, अधिकतम दुर्घटनाएं ओरिंग कटी हुई होने की वजह से ही हो रही है! रसोईघर में सिलेंडर को कभी भी आडा नहीं करें ,हमेशा सीधी अवस्था में ही रख,गैस सिलेंडर लीकेज होने पर सेफ्टी कैंप लगाकर बाहर रख दें व डिलीवरी मेन अथवा डिस्ट्रीब्यूटर को लीकेज की सूचना दें अन्यथा गैस सिलेंडर लीकेज आपातकालीन नंबर 1906 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं! कार्यक्रम में सोसायटी प्रबन्धक बाबुलाल कुमावत , स्टाफ सहित 55 से अधिक छात्राएं मौजूद रहे । एलपीजी पंचायत में जानकारी पाकर सभी बहुत खुश हुए ।एजेंसी प्रोपराइटर नागोरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।