
स्व श्री ताराचंद कासलीवाल की पुण्य स्मृति में होगा आयोजित
दांता रामगढ़। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर द्वारा स्व श्री ताराचंद कासलीवाल की पुण्य स्मृति में राजेंद्र, सुमंत, राघव कासलीवाल द्वारा गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को समय 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, पंसारी चितावत भवन, मैन मार्केट दांता में निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर, का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शिविर संयोजक द्वारा दी गई।