

लक्ष्मणगढ़ । यहां तोदी कालेज रोड पर सेन मंदिर के पास माटोलिया सदन में संतों के सानिध्य में 11 दिसंबर बुधवार को एकादशी पर विशाल जागरण आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार 11 दिसंबर एकादशी को अपराह्न 3.15 बजे हवन होगा जबकि रात्रि 9.15 बजे से संतों के सानिध्य में विशाल जागरण होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संत शांतिनाथ जी महाराज सनवाली, स्मृतिनाथ जी महाराज लक्ष्मणगढ़, विकासनाथ जी महाराज लक्ष्मणगढ़, रामदास जी चिमा बाबा फतेहपुर, दिलीपदास महाराज लक्ष्मणगढ़ के सानिध्य में विशाल जागरण आयोजित होगा।