

लक्ष्मणगढ़ । गोयनका शिक्षण और शोध संस्थान में गीता जयंती और संस्थान की प्रेरणास्त्रोत मोहिनी देवी गोयनका श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन हुआ।
यह जानकारी देते हुए गोयनका संस्थान के सह सचिव डॉ राजेश आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर गोयनका हिंदी माध्यम विद्यालय की छात्राओं ने गीता के श्लोकों का पाठ किया जबकि सभी संस्थान की सभी इकाईयों के विभागाध्यक्षों ने मोहिनी देवी गोयनका को पुष्पांजलि अर्पित की। गीता जयंती के दिन ही संस्थान की प्रेरणास्त्रोत मोहिनी देवी गोयनका की पुण्यतिथि होने के कारण इस दिवस को प्रतिवर्ष संस्थान परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गीता की महानता और दैनिक जीवन में इसके प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गीता हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करती है और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। इस कार्यक्रम में संस्थान के अकादमिक डीन डॉ एन रविन्द्रा, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश बुडानिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ संदीप मिठारवाल, सीबीएसई स्कूल प्राचार्य समीर जखोरिया, आरबीएसई स्कूल प्राचार्य मदनलाल ढाका, संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ गिरीश शर्मा सहित सभी इकाईयों के स्टाफ सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद शर्मा ने किया।