

दांतारामगढ़ । यात्रा प्रचार प्रभारी रोहित सिरस्वा ने बताया कि संतो द्वारा महंत श्री दिनेश गिरि जी महाराज की अगुवाई में शेखावटी क्षेत्र में निकाली जा रही सनातन समरस यात्रा का शुभारंभ 11 दिसंबर बुधवार मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को सुबह 9 बजे सालासर धाम से हो चुका है, यात्रा 19 दिसंबर को दांतारामगढ़ में प्रवेश करेगी। जिसकी स्वागत तैयारीयो को लेकर रघुनाथ स्कूल में मीटिंग रखी गई जिसमें हिन्दू समाज के सभी वर्गो के सनातनी बंधु उपस्थित रहे ।
यात्रा संयोजक रामलाल जाटोलिया ने यात्रा की पूरी जानकारी बताई यात्रा दांतारामगढ़ में दोपहर 11:00 बजे,HP पेट्रोल पंप सीकर रोड़ दांतारामगढ़ के पास पहुंचेगी यहां पर धर्म सभा रखी गई है जिसमें अनेक संतो का सानिध्य प्राप्त होगा ,संतो द्वारा सनातन धर्म के लिए उद्बोषक दिया जाएगा।यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। धर्म सभा में हजारों की संख्या में सनातनी आने का लक्ष्य रखा गया है, यात्रा की तैयारी के लिए नगर एवम् आस पास के गांवों में संपर्क के लिए सनातन बंधुओं की टोलिया बनाई गई है इन टोलियों द्वारा सम्पर्क किया जाएगा।