
धोरीमन्ना । उपखण्ड के राउमावि पाबूबेरा में अध्ययनरत बालिकाओं को गुरु जगदीश प्रसाद विश्नोई की पर्यावरण संरक्षण के प्रति की जा रही गतिविधियों ने प्रेरित किया और उनके अंदर भी जीवों के प्रति दया करने की भावना जगी जिसके आज श्वानों द्वारा हिरणों का पीछा किया गया और एक हिरण को उन्होंने अपनी गिरफ्त में ले लिया और काफी घायल कर दिया उनके रोने की आवाज सुनकर दो बालिकाएं सुनिता जाणी व सुमन सियोल दोडी और तेज आवाज दी तो श्वान घायल हिरण को छोड़कर भाग गए तब बालिकाओं ने गुरु जगदीश प्रसाद विश्नोई को फोन पर जानकारी दी और घटना के बारे में बताया तब जगदीश प्रसाद विश्नोई तुरंत प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया फिर स्वयं के वाहन से बीस किलोमीटर दूर मां अमृतादेवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला ले जाकर उनको सुपूर्द किया, जहां हर जीव जन्तुओं का उपचार किया जाता है और खुले वातावरण में विचरण करने की सुविधा दी जाती है।

