

बिजयनगर- शनिवार को रामपुरा धाम के गादीपति रतन लाल महाराज का भव्य स्वागत किया गया। मंगलाराम प्रजापत ने बताया कि रामपुरा तेजाजी धाम के मुख्य उपासक रतन लाल महाराज अखिल भारतीय श्रीयादे माता प्रजापति सेवा समिति संरक्षक नियुक्त किए गए थे। संरक्षक बनने के बाद पहली बार विजयनगर पहुंचने पर गादीपति रतनलाल प्रजापति का भाजपा अजमेर देहात के कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने स्वागत किया।सांड ने अपने कार्यालय गादीपति महाराज का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर आशिर्वाद लिया। इस मौके पर सत्यनारायण सेन, मनीष कुमार चौरडिया, जोनू चौधरी, शेर चौधरी, विक्रम मंगल चौरडिया, छोटु प्रजापति सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।