

खाचरियावास। श्रीमती ज्याना देवी धूत राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खाचरियावास में शुक्रवार को राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लाम्बा व उनकी धर्मपत्नी मीना लांबा ने विद्यालय के 150 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए।
स्वेटर प्राप्त करके विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह व उप प्रधानाचार्य हरदेवा राम सहित स्टाफ कर्मचारीयो ने राजस्थानी पगड़ी पहना कर सीताराम लांबा का व शॉल ओढ़ाकर मीना लांबा का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मंगल चंद बुरड़क , सेवानिवृत दिलीप सिंह शेखावत, सत्यनारायण चोपड़ा, रतन लाल बुरड़क, कैलाश चंद, शिव दयाल, अनिता चौधरी, रेणु चौधरी, छोटी देवी लाम्बा, सुमित्रा मावलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक सम्पत खींची ने किया। प्रधानाचार्य भीम सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।