

लक्ष्मणगढ़। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बुधवार को एयरलाइंस से कोलकाता पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर लक्षमनगढ निवासी कोलकाता प्रवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी अंकित काबरा व अजमेर निवासी कोलकाता प्रवासी व्यवसायी सौरभ जैन ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 90वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने कोलकाता पहुंचे हैं । काबरा ने बताया कि उक्त समारोह कोलकाता के 29, आशुतोष चौधरी एवेन्यू बालीगंज स्थित जी.डी. बिड़ला सभागार में बुधवार को आयोजित होगा। आयोजित समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी समारोह के उद्घाटनकर्ता होंगे वहीं अखिल भारतवर्षिय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जबकि सीमा सुरक्षा बल पूर्वी कमान कोलकाता के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी विशिष्ट अतिथि होंगे।