

घाटवा। श्री घाटवेश्वर महादेव मंदिर घाटवा मे सोमवार को सोमावती अमावस्या के उपलक्ष मे 30 दिसम्बर 2024 को होगा पोसबड़ा का भव्य कार्यक्रम । जानकारी सूत्रों के अनुसार सांस्कृतिक जागरण मंच घाटवा के सदस्य ने बताया कि सोमवार को ग्राम घाटवा के श्री घाटवेश्वर महादेव मंदिर (गाँधी ग्राम रोड़) मे भगवान भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण मे घाटवा के आर सी सी भराई वाले मशीन ठेकेदार बन्धुओं के द्वारा सुबह 11:15 बजे से भगवान भोलेनाथ को पोषबडे़ का भोग लगाया जायेगा जिसमे समस्त भक्तो को पधारकर प्रसादी ग्रहण करें।