

लक्ष्मणगढ़ । जाना माना व्यवसायिक घराना व शहर का प्रतिष्ठित भूत परिवार की लाडो ने अपने पहले ही प्रयास में चार्टेड एकाउंटेंट बनने का गौरव हासिल कर परिवार का मान बढ़ाते हुए नगर का नाम रोशन किया है।
बीती रात घोषित चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा परिणाम में समाजसेवी ललित भूत व कोलकाता प्रवासी व्यवसायी रमेश भूत की भतीजी एवं लक्षमनगढ नागरिक परिषद, लक्ष्मणगढ़ व्यापार संघ के अध्यक्ष ,अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रांतीय अध्यक्ष विष्णु भूत की सुपुत्री अनुषा अग्रवाल ने अपने पहले ही प्रयास चार्टेड एकाउंटेंट बनने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरूजनों को दिया है। अनुषा अग्रवाल के सीए बनने पर पारिवारिक सदस्यों सहित शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।