

लक्ष्मणगढ़ । बैरास निवासी विकास रुहेला को तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा व सतर्कता समिति में गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किये जाने पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी मनीष पोषाणी ने रविवार को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा नरोदडा, विवेक सोनी, धर्मपाल बगड़िया आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।