
दांता।* महर्षि परशुराम पीजी कॉलेज दांता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन प्रथम सत्र में अरुणा शर्मा द्वारा महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान देकर महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए आगे आने का आह्वान किया । महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन महिला सशक्तिकरण के साथ विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कृत किया गया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं भामाशाह भंवरलाल चेजारा एवं वॉलीबॉल खिलाड़ी विजय कुमार सोनी ने समाज में फैल रही कुरीतियों एवं खेलो से संबंधित जानकारी दी ।
इस अवसर पर सचिव ऋषिराज बालमुकुंद दीक्षित , पूरण मल सैनी , शंकर दयाल कुड़ी , गिरधारी लाल शर्मा , विजय कुमार , हितेश कुमार आदि उपस्थित थे ।