

दांता। महर्षि परशुराम पीजी कॉलेज दांता में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिन रक्तदान महादान के लिए खाचरियावास कस्बे में जन चेतना रैली निकाली । महाविद्यालय निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि युवा जनकल्याण समिति खाचरियावास के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाचरियावास में आयोजित रक्तदान शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में एनएसएस के कई स्वयंसेवकों ने रक्तदान भी किया एवं वहां पर व्यवस्थाओं में भी सहयोग किया । रक्तदान शिविर के बाद सभी ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोसिंहजी शेखावत की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर सचिव ऋषिराज बालमुकुंद दीक्षित , प्राचार्य सुरज्ञान वर्मा , एम एल खटीक , राजेन्द्र शर्मा , मुकेश घसिया , बबलू सैन , रिंकू शर्मा , पूरण मल सैनी , शंकर दयाल कुड़ी , नन्द किशोर वर्मा , आदि उपस्थित थे ।