

हाजी फतेह मोहम्मद दांता का 80 वर्ष की आयु में निधन
दांतारामगढ़। हाजी फतेह मोहम्मद चोपदार दांता का 80 वर्ष की आयु में 29 दिसंबर को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार हाजी फतेह मोहम्मद दांता नगर के प्रथम ड्राइवर रहे मौलाबक्सजी चोपदार के पुत्र थे । बताया जाता है की बाबा परमानंदजी के मौलाबक्सजी भक्त थे । हाजी फतेह मोहम्मद मुस्लिम होकर भी अक्सर हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे, और अक्सर हिंदू धर्म के तीज त्यौहार व दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होते थे। हिन्दू-मुसलमान आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल कायम रखने वाले मिलनसार हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी हाजी फतेह मोहम्मद चोपदार इस साल तीज की सवारी के साथ दांता तालाब पर भी अंतिम बार देखा था ,उसके बाद स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने की वजह से रविवार रात्रि 29 दिसंबर को क़रीब 80 साल की आयु में इनका इंतकाल (निधन) हो गया।