

खाचरियावास। श्रीमती कमला देवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरियावास में युवा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक 17 वां रक्तदान शिविर लगाया गया, इस दौरान पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत स्मारक से स्वास्थ्य केंद्र तक महर्षि परशुराम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान जागरूकता रैली निकाली। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह शेखावत निर्देशक (स्वतंत्र): भारत डायनेमिक लिमिटेड, भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) एवं प्रदेश संयोजक प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ, भाजपा राजस्थान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व सरपंच रामसिंह शेखावत, भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अश्विनी स्वामी, सीएचसी इंचार्ज डॉ सुनील धायल, नर्सिंग इंचार्ज किशन लाल मांडिया, समिति अध्यक्ष सुरेश शर्मा व सरपंच रामलाल ने द्वीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर की ब्लड बैंक टीम, महिला चिकित्सालय सांगानेर गेट की टीम, बी डी मेमोरियल ब्लड बैंक, नव ज्योति ब्लड बैंक चौमू और दूसाद ब्लड बैंक चौमू
की टीमों ने 182 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर में महर्षि परशुराम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई के स्वयंसेवकों ने इसमें भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस दौरान भामाशाह बाय सरपंच मुकेश खांडल, जितेंद्र सिंह शेखावत पचार, मितेश सोनी, सुरेंद्र सोनी शिविर के प्रायोजक सहयोगी रहे। शिविर में कुली के पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह शेखावत, समिति कोषाध्यक्ष रवि पुजारी, सद्दीक मंसूरी, प्रमोद शर्मा, वार्ड पंच सुनील शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दिनेश कुमावत, दांता नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, नरेश पारीक, विनय भारद्वाज, सुरेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. किशन मेहरड़ा रोटरी समुदायिक दल कुली के अध्यक्ष गणेश नारायण कामड़, उपाध्यक्ष मोतीलाल रैगर, रामलाल वर्मा, गोपाल लाल शर्मा, 21 वीं बार के रक्तदाता भोमाराम जाखड़, सागर नेमीवाल, पूरण शर्मा, बाबूलाल सैन, गौरव सैन सहित अनेकजन उपस्थित रहे। मंच संचालन पी डी कुमावत ने किया।