

जयपुर। श्री अजमीढ़ सेवा सदन ट्रस्ट के चुनाव सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी नितेश सोनी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर बनवारी लाल सोनी व मंत्री पद पर रोशनी सोनी व ताराचंद वर्मा उपाध्यक्ष, भंवरलाल मीनाकार संयुक्त मंत्री, मुकेश कुमार सोनी कोषाध्यक्ष, हरीप्रकाश सोनी भंडार मंत्री, हरीश सोनी संगठन मंत्री व शंभुदयाल सोनी, देवकरण भांवर, नरेन्द्र कुमार सोनी, मदनलाल सोनी, मोहनलाल सोनी, ललित सोनी सदस्य निर्वाचित किए गए।
इस अवसर पर समाज बंधुओं ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया व खुशी जताई। बनवारी लाल सोनी ने कहा कि हम समाज मे व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करके समाज का चंहुमुखी विकास करने का प्रयास करेंगे।