

पचार कस्बे के श्री ब्रह्मचारी नेमीचंद गंगवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश त्रिपाठी को राजकीय सेवा से अपनी 60 वर्ष पूर्ण कर मंगलवार को सेवानिवृत्त होने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय परिवार द्वारा त्रिपाठी का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दांतारामगढ़ सीबीईओ हेमराम वर्मा , पूर्व सीबीईओ ईश्वर लाल कुमावत, पूर्व प्रधानाचार्य सुरजा राम मांड्या एवं कस्बे वासी, बी ई ई ओ अधीनस्थ शिक्षण संस्थान के स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं त्रिपाठी का परिवार जन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विदाई समारोह में त्रिपाठी को समस्त कर्मचारियों द्वारा 51 मीटर का साफा पहनाकर विदाई दी गई । त्रिपाठी पिछले 8 वर्षों से इस विद्यालय को अपनी सेवाएं दे रहे थे। इनके कार्यकाल में विद्यालय का भौतिक विकास सराहनीय रहा। मुख्य तौर पर बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। सागर कुमावत , विष्णु दत्त तिवाड़ी ने जानकारी दी की इस अवसर पर वर्तमान प्रधानाचार्य अर्जुन लाल कुम्हार, प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय रजनीश शर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खोरा गिरधारी लाल वर्मा, सागर कुमावत, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र कुमावत, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक किशोर कुमार शर्मा ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभ वाली तलाई ममता ढकरवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडगूजरी तलाई नंदराम जाट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पानी वाली तलाई मंजू बिजारणिया , प्राथमिक विद्यालय होदवाला कुआं प्रधानाध्यापक चंपा शर्मा राज किय प्राथमिक विद्यालय ढाणी ऐचरान हंसराज ऐचरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुन्ना बाबा कोटड़ा प्रधानाध्यापक राधेश्याम कुमावत , राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिचड़ी की ढाणी राम अवतार , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में तारामणि कुमावत, भंवरी कुमावत,मधु तिवाड़ी बिना पारीक,मंजू शर्मा, सरपंच राहुल कुमावत उपसरपंच लक्ष्मण राम धायाल पूर्व प्रधान कजोड़ मल रेगर ,बजरंग लाल सोनी, भंवर सिंह ऐचरा ,डालूराम पूनिया, प्रभु कुमावत ,महेश, कुमावत जय प्रकाश कुमावत, धर्मपाल सिंह शेखावत , हनुमान बाजिया, नर्सिंग अधिकारी मुकेश लोरा सूरजभान धायल,हरि सिंह धायल सहित अनेक जन उपस्थित रहे। त्रिपाठी अपने उद्घोष में भाहुक होकर सभी का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन राजेन्द्र सरोज ने किया।