

प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर के दर्शन कर संत श्री हरिदास जी महाराज से लिया आशीर्वाद,
नांवासिटी । नांवासिटी के निकटवर्ती ग्राम पांचोता में अरावली पर्वतमाला के मध्य में स्थित पर्यटन स्थल श्री गोपाल मंदिर कुंड धाम में 6 जनवरी से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम को बुधवार को गणेश जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में पधारे का निमंत्रण दिया गया। मंदिर के संत श्री हरिदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की 6 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 6 जनवरी सोमवार को सुबह 9:15 बजे से कुंज बिहारी दास जी महाराज की बगीचे से गाजे बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा शुरू होकर कुंड धाम कथा स्थल पहुंचेगी। मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी,तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल,पटवारी अशोक गवारियां, एसडीएम कार्यालय से मनीष कुमार, बाबू लाल,मेवाराम ने भी नववर्ष के उपलक्ष में मंदिर के दर्शन कर संत श्री हरिदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान व्याख्याता महेंद्र यादव, रामस्वरूप चोटिया, रामप्रसाद यादव, नारायण किलडोलिया, अमित शर्मा, कैलाश जागिड़, रामसिंह राठौड़,राजू बन्ना,रामेश्वर ठेकेदार सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।