

दांता रामगढ़ । श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दांतारामगढ ने अपने मुख्यालय पर एम मल्टीस्किल्स जोब्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायता से ग्रामीण युवा-युवतियों, जरूरतमन्दों एवं बेरोजगारों के लिए निःशुल्क प्लेसमेन्ट एजेन्सी का शुभारम्भ हुआ । नववर्ष 2025 के उपलक्ष पर मुख्यालय पर संस्था फाउण्डर बाबूलाल कुमावत, परमानन्द कुमावत परि० निदेशक, नासिर हुसैन ब्रान्च मैनेजर एम मल्टीस्किल्स जोब्स प्राइवेट लिमिटेड के कर कमलों द्वारा केक काट कर एजेन्सी का शुभारम्भ किया। मौके पर ही धर्मराज को जयपुर सैफ एक्सप्रेस में स्केनरर हेतु पोस्टिंग लैटर दिया । नासिर ने बताया कि यह कम्पनी देश के जरूरतमन्दों को निःशुल्क विभिन्न कम्पनीयों में योग्यतानुसार पोस्टिंग दिलवागी । इस अवसर पर सकिल मणियार, राकेश कुमार, कु०ज्योति एन०वी०वाई०ब्लॉक दॉतारामगढ, बरजीदेवी पार्लर प्रशिक्षिका एवं संस्था से जुडे अनेक प्रशिक्षार्थिगण उपस्थित रहे ।