

दांता रामगढ़। कस्बे में स्थिति यूरो कान्वेंट स्कूल में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। संस्था प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि छात्रों की प्रगति का आकलन एवं पढ़ाई की गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर शैक्षणिक प्रगति, बोर्ड कक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम, स्पोर्ट्स मीट तथा बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के लिए अभिभावकों से विस्तार से चर्चा की गई । संस्था की प्रभारी ममता शर्मा ने अभिभावक शिक्षक सम्मेलन की उपयोगिता एवं अभिभावकों को छात्रों की उपलब्धियां एवं व्यक्तिगत विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पीटीएम की कोऑर्डिनेटर नीरू कुमारी ने बताया कि शिक्षक अभिभावकों से व्यक्तिगत मिले उनके बच्चों की पढ़ाई ,अनुशासन भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। पीटीएम में बोर्ड कक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षण व्यवस्था और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। रैंकर होल्डर्स को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर नीतू माथुर, सुरेंद्र जांगिड़ आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।