

दांता रामगढ़। श्री बद्रीनारायण भैरवदत्त खेतान उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ ग्यारसी लाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रुति शर्मा विभाग प्रचारिका, राष्ट्र सेविका समिति रही, उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी में कहा कि नारी शक्ति को जागृत होने की प्रेरणा देते हुए जीजाबाई, लक्ष्मीबाई, हाड़ी रानी, सावित्री बाई फुले, लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर, साक्षी मालिक, कल्पना चावला इत्यादि प्रेरणादायक मातृशक्ति की तरह आज हमें भी भारतीय संस्कृति व राष्ट्र निर्माण के लिए समस्त मातृशक्ति को जागृत होने की सख्त आवश्यकता है। अपनी पुत्रीयों के साथ मित्रवत व्यवहार करें और लव जिहाद आदि के दुष्परिणामों से अवगत करवाएं। एकता शर्मा विभाग कार्यवाहिका, राष्ट्र सेविका समिति ने आज के खान -पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने “जैसा खाये अन्न, वैसा होय मन।” कहावत को चरितार्थ करने की प्रेरणा दी। भैया -बहिनों द्वारा सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभिभावक मातृशक्ति द्वारा कविता, गीत, भजन, रुमाल झपट्टा खेल, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता में विजेता रही मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया। विद्या मन्दिर के गौरव पूर्वछात्र आर ए एस वरियता सूची में चयनित भैया तरुण अग्रवाल, कम्पयूटर अनुदेशक सुनील अग्रवाल, सीआईएसएफ में चयनित श्यामसुंदर कुमावत को मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चन्द राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त व्यवस्था प्रमुख, बाबूलाल जाखड़ विभाग प्रचार प्रमुख, श्यामसुंदर सोनी जिला सह -व्यवस्थापक भारतीय शिक्षा प्रसार समिति सीकर, श्यामलाल पारीक उपाध्यक्ष स्थानीय प्रबंध समिति, राजकंवर शेखावत पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मध्यप्रदेश, कर्नल कल्याणसिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे। मीरा सैनी ने उपस्थित मातृशक्ति एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुन्नी सेन , वर्षा अग्रवाल ने किया।