


दांतारामगढ़। दांता नगर का आज एक वटवृक्ष और चला गया। राधेश्याम जी पारीक का आज शनिवार 4 जनवरी को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार पारीक जी कद-काठी, चुस्त-दुरुस्त पतले शरीर के होने की वजह से हमेशा स्वस्थ रहें। आप आजादी के समय से ही राजकीय सेवा राजस्व विभाग तहसील श्रीमाधोपुर में 1957 तक सेवाएं दीं उसके बाद आप नौकरी छोड़कर दांता राजपरिवार के साथ रहे तथा दांता ठाकुर मदनसिंह जी के राजनैतिक सलाहकार व दांता राजपरिवार के दो पीढ़ियों के राजनैतिक एड्वाइजर रहे । आप दांता राजपरिवार के राजपुरोहित रहे स्व. बालाबक्सजी के परिवार से हैं तथा पुराने इतिहास व मुड़िया महाजनी भाषा के अच्छे जानकार थे तथा आपका व्यक्तित्व हंसमुख, मिलनसार स्वभाव का था । विनम्र श्रद्धांजलि एवं सादर नमन।