

पत्रकार हितों को लेकर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय,
12 फरवरी को दांता में होगा नवीन कार्यकारिणी का गठन,
दांतारामगढ़ (सीकर)। पत्रकार समिति तहसील दांतारामगढ़ का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सोमवार को श्री खेड़ापति बालाजी धाम दांता के सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती पालक किसान विनोद भारती बाय ने की। इस दौरान उपस्थित पत्रकार साथियों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। समिति की बैठक में पत्रकार हितों तथा सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय व सुझाव लिए गए। साथ ही पत्रकार समिति के सदस्यों के लिए सदस्यता शुल्क पर भी विचार विमर्श किया गया। पत्रकार समिति के संस्थापक जगन्नाथ प्रसाद मर्मी ने दूरभाष पर नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए आगामी तिथि का सुझाव दिया। वहीं 12 फरवरी को दांता में होने वाली नवीन कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार शर्मा खाचरियावास, पोखर मल महरडा, विनोद भारती बाय, प्रदीप कुमार सैनी, हेमन्त कुमावत, दिनेश कड़वा लोसल, पवन शर्मा पलसाना, विष्णु दत्त तिवाड़ी पचार, लिखा सिंह सैनी, रमेश प्रजापत, सुरेश कुमावत, पिन्टू भारतीय, अर्जुन राम मुण्डोतिया सुरेरा, राजेश्वर भाट व सुमेर सिंह आदि पत्रकार उपस्थित रहे।