दांतारामगढ़। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपगढ़ पर आयोजित किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .अश्वनी कुमार स्वामी के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी डॉक्टर हरि सिंह नेहरा ने बताया की विशेषज्ञो द्वारा दंत रोग संबंधी परामर्श, नेत्र रोग संबंधी परामर्श,आयुर्वेदिक परामर्श एंवम दवाईया वंछित बच्चो का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओ की जांच, बी पी( हाइपरटेंशन), शुगर(डायबिटीज) की जांच/ दवाई ,अन्य परामर्श इत्यादी की सेवाएं प्रदान की गई । शिविर में डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ. संजय जानू, महेंद्र कीलका, बजरंग जाटोलिया, विकास परीक, जितेंद्र विजेता, आशीष शर्मा, सियाराम कुमावत, प्रेम चेजारा, अनिल पारीक, झाबरमल, सुशीला, सुलोचना, पिंकी वर्मा, पीएचसी सेक्टर स्टाफ एवं आशाओं ने सेवाएं प्रदान की।