दांता रामगढ़। सीकर जिला के दांतारामगढ़ तहसील के तुली का चारणवास का इंडियन नेवी का जाबांज दिनेश कुमार बुरड़क 28 वर्ष की आयु में ही शहीद हो गया। जानकारी सूत्रों के अनुसार दिनेश कुमार बुरड़क इंडियन नेवी में गुजरात के पोरबंदर में पोस्टेड थे। शहीद का शनिवार को उनके पैतृक ग्राम तुली का चारणवास मे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, अंतिम विदाई से पहले दांता से दिनेश बुरड़क के पैतृक गांव तुली का चारणवास तक 8 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दी । इस दौरान देश भक्ति नारों से दांता कस्बा गूंज उठा। बरसात होते हुए भी तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । शहीद के पार्थिव देह को जैसे ही घर लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद के परिवार जनो ने शहीद के अंतिम दर्शन किये। मोक्ष स्थल पर शहीद को मुख़ागिनी दी। शहीद के साथ आई यूनिट के जवानो ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी, इस मौके पर दांतारामगढ़ प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।