

सीकर। रेडियो राजस्थान 90.8 एफएम सीकर द्वारा आयोजित रंगो के हुनरबाज सीजन 3 का पुरस्कार सम्मान समारोह शनिवार को जयपुर रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा रेजेंसी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर मुकुल शर्मा ने की। प्रतियोगिता में सीकर की 20 से ज्यादा स्कूलों के पांच हजार से ज्यादा विद्यार्थयाें ने भाग लिया। कलेक्टर मुकुल शर्मा व मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी दौरान विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्रसिंह जोधा ने भी विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डाला। तथा सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया, जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा व नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा तथा पूर्व एडीएम ईश्वरसिंह राठौड़, सीकर प्रेस क्लब अध्यक्ष हुलास तिवाड़ी आरटीओ इंस्पेक्टर झाबरसिंह धायल, अन्नपूर्णा होटल के ओमप्रकाश शर्मा, समाजसेवी अनिल धींवा, श्रीगंगा हुंडई जनरल मेनेजर इमरान अली, श्री कृष्णा टाटा मोटर्स के जनरल मेनेजर केतन शर्मा, विक्रम टायर जोन के एमडी विक्रमसिंह, रामा रेस्टोरेंट निदेशक प्रदीप निठारवाल बाजोर सरपंच प्रतिनिधि हंसराज लूणा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रंगो के हुनरीबाज पेंटिंग प्रतियोगिता को लेकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सीकर में ऐसी एक्टीविटी से बच्चों का मनोबल बढता है। एएसपी गजेन्द्रसिंह जोधा ने कहा कि विद्यार्थियों की पेंटिग देखकर लगा कि यही असली रंगो के हुनरबाज है। पूर्व एडीएम ईश्वरसिंह राठौड़ ने कहा कि रेडियो राजस्थान सामाजिक सरोकार में हमेशा आगे रहा है तथा यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए पेंटिंग में वरदान साबित होगी। आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा कि इस एक्टीविटी से बच्चों में पेंटिंग के साथ पर्यावरण का संदेश भी मिला है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सीनियर केटेगरी में आयुष सिंह व द्वितीय पुरस्कार कुमकुम चौहान तृतीय पुरस्कार तानिया राठौड़ को दिया गया। तथा जूनियर केटेगरी में प्रथम पुरस्कार आयुष बेनीवाल द्वितीय पुरस्कार दिव्या झाझरिया व तृतीय पुरस्कार गौरिका अग्रवाल को मिला। इस मौके पर रेडियो राजस्थान के एमडी कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन आरजे कविश ने किया।