

दांतारामगढ़। दांता कस्बे के प्रगतिशील किसान पद्मश्री सुंडाराम वर्मा ने श्रीगोपाल गोशाला दांता की भूमि पर पिछले साल 15 हजार से अधिक पौधे लगाए गए है। इन पौधों को 1 लीटर पानी की तकनीक से लगाया गया है। वर्मा ने बताया कि पौधों को सर्दी से बचाने के लिए नॉन वोवन फेब्रिक का प्रयोग किया गया है यह ट्री बेग उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े से बना है। इसमें अच्छी हवा पारगम्यता और प्रकाश संचरण है। इसमें अच्छे थर्मल इन्सुलेशन और मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो प्रभावी रूप से ठंड के प्रभाव से पेड़ों की रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि गोशाला की भूमि पर 16 किस्मों के पौधे लगाए गए है जिसमें नीम, बबूल, शीशम, अल्डु , बेर, खेजड़ी आदि के पौधे लगाए गए है। आस पास इलाके में कई दिनों से तापमान 5 से 3 डिग्री के आस पास है, जिसको लेकर नॉन वोवन फेब्रिक से बना ट्री बेग काम में लिए जा रहे है। हजारों पौधों को सर्दियों में ट्री बेग लगाकर पौधों को सर्दी के प्रभाव से बचाया जा रहा है। एक लीटर पानी से पौधे की भरपाई हो जाती है इस तकनीक को लेकर पद्मश्री वर्मा ने बताया की एक पौधे में एक लीटर पानी से पुरे जीवन भरपाई हो जाती है। वर्मा ने अब तक इस तकनीक से लाखों की संख्या में पौधे लगा चुके है। जानकारी के अनुसार गोशाला की भूमि दांता के ठाकुर मदन सिंह की ओर से गोशाला में दान की गई है, इस भुमि पर अब तक 22 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं।