

बाय (सीकर)। राजस्थान सरकार के समग्र शिक्षा विभाग द्वारा वोकेशनल एजुकेशन के अंतर्गत एक्स्पोज़र टु वोकेशनल एजुकेशन योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधवा के कक्षा 6, 7, 8 के 40 विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायों का अध्ययन करने के लिए इस योजन के अंतर्गत मोती की खेती के बारे में राजस्थान के प्रथम नवाचारी मोती उत्तपादक किसान विनोद भारती ने अपने नमो वैली, बाय स्थित फार्म हाउस पर विद्यार्थियों को विजिट करवाया व इस दौरान विनोद भारती ने मोती की खेती के बारे में विस्तार से बताया तथा अंत में बच्चों से मोती की खेती के बारे में रोचक सवाल भी पूछे। इस अवसर पर वोकेशनल एजुकेशन कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार शर्मा व अध्यापक बंशीधर बुरडक मोजूद रहे।