

दांतारामगढ़। स्व.श्री मांगीलाल सैनी के द्वादशा पर उनके सुपुत्रों और 4 पुत्रियों की और से घाटवा गौशाला मे 11000 रूपये गौ सेवार्थ भेट किए गये । सिंगोदिया परिवार घाटवा ने स्व.श्री मांगीलाल के स्वर्गवास पर मृत्युभोज नही करते हुये द्वादशा पर अनूठी पहल के तहत गौशाला में अनुदान और अमावस के दिन गो स्वामणी करने की पहल की इस दौरान संपूर्ण सिंगोदिया परिवार,घाटवा गौशाला की और से मालसिंह शेखावत एवं गाँव के गणमान्य लोग मौजूद थे।