

खुड़। खूड़ के स्थानीय विद्यालय एस एच एस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे वार्षिक उत्सव रेनेसां का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी कार्यक्रम थीम बेसिस कार्यक्रम थे जिम आर्मी थीम,महाभारत थीम, रामायण थीम के कार्यक्रमों में सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। कार्यक्रम मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कई अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत कुचामन सिटी उपखंड अधिकारी सुनील सियाग और सदर थाना सीकर इंचार्ज इंद्राज मरोडिया तथा संस्था चेयरमैन देवेंद्र भींचर ने सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलन कर किया । इस मौके पर 2024 बोर्ड परीक्षा परिणाम में 95% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को टैबलेट देकर तथा 90 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया । संस्था निदेशक मुकेश भींचर ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया