

सीकर । जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तर पर 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में 12, 13, 14, 15, तथा 17 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 12 तारीख को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें संबंधित विभागों की योजनाओं, विकास कार्यों आदि की जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी। जिसमें अधिक से अधिक आमजन आकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला कलेक्टर शर्मा ने मौजूद अधिकारियों को प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए तथा सभी व्यवस्थाओं को माकूल कर आयोजन को सफल बनाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने जिले वासियों से राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की अपील भी की। सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल ने जिला कलेक्टर को प्रदर्शनी की अबतक की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सीपीओ अरविन्द सामौर उपस्थित थे।
…………..