

उद्घाटन मैच एस एन के पी राजकीय महाविद्यालय निमकाथाना तथा राजस्थान ग्रामीण कोलेज थोई के मध्य खेला गया जिसमें थोई विजेता रही
विधार्थियों के मन के भीतर विधार्थी के जो अपनी अभीरुची है उनको संवारने में है राष्ट्रीय शिक्षा नीति- शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल रॉय
महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर खेल प्रतियोगिता करवाना सराहनीय कदम – गजानंद कुमावत भाजपा नेता
दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में
शेखावाटी विश्वविद्यालय की 08 टीमे प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही
दांतारामगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल (पुरुष) दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह, सोमवार को शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल रॉय तथा मुख्य अतिथियों धोद विधायक गोवर्धन वर्मा , विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत ,भाजपा जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोगावास नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश कुमावत, दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी मोनिका सामोर, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह सहित गणमान्यजन की उपस्थिति व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के द्वारा श्री गणेशजी, मां सरस्वती, श्री हनुमानजी के समकक्ष द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान महर्षि परशुराम महाविद्यालय के सचिव स्वर्गीय बालमुकुंद दीक्षित को पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आये हुए अतिथियों का निदेशक सुरेश शर्मा, ऋषिराज बालमुकुंद दिक्षित, नीलम दिक्षित, अरुणा शर्मा तथा कोलेज स्टाफ के द्वारा स्वागत सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज निदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय की 08 टीमे हिस्सा ले रही है, प्रतियोगिता का आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर तक राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में हैं। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं तथा कमलेश राजस्थानी द्वार शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी गई । इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रहे गजानंद कुमावत ने उद्बोधन में कहा कि विधार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अनुशासन में रहते हुए खेलना चाहिए, उन्होंने कहा कि महर्षि परशुराम महाविद्यालय जो खेल प्रतियोगिता करवाते हैं वो बहुत ही सराहनीय कदम है जिससे विधार्थियों में उत्साह के साथ जागृति पैदा होती है। शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल रॉय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संख्या कितनी हो वो महत्वपूर्ण नहीं है संख्या के भीतर जोश कितना हो वो महत्वपूर्ण होता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेल को महत्व देते हुए शिक्षा के केन्द्र में ला दिया है। इस शिक्षा निति में विधार्थियों के मन में या उनकी रुचि के अनुसार अवसर मिलेगा तथा अलग अलग विषयों के साथ खेल में भी सक्षम बनाएगी। शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल रॉय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल की भावना तथा अनुशासन की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। उद्घाटन मैच एस एन के पी राजकीय महाविद्यालय निमकाथाना तथा राजस्थान ग्रामीण कोलेज थोई के मध्य खेला गया जिसमें थोई विजेता रही। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, स्थानीय महाविद्यालयो के निदेशक, प्रतिनिधि सहित महाविद्यालय स्टाफ, गणमान्यजन, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, महाविद्यालय के विधार्थियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन पी डी कुमावत तथा पवन शर्मा ने किया।