

दांतारामगढ़। श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दांतारामगढ़ ने अपने मुख्यालय पर 150 ग्रामीण युवा युवतियों के लिए राजेन्द्र प्रसाद रैगर के आर्थिक सौजन्य से साइबर सुरक्षा जागृति कार्याशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सपना मीणा समाज सेविका मुख्य अतिथि विनोद कुमावत कैशीयर पी. एन.बी., विशिष्ट अतिथि ज्योति कुमावत एन.वी.वाइ, अन्नु जाट आरोह फाउण्डेशन, आलम खां पुलिस सेवा परमानन्द कुमावत उपस्थित रहे। विनोद कुमार ने इन्टरनेट के व्यवहारिक जीवन से जुड़ने के साथ- साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहे है। आपने साइबर थैफट के प्रकार-वाइरस, फिशिंग हमले, पासवर्ड हमले, डिनाइल ऑफ सर्विस, मेलएडवरटाइजिंग, सिस्टम सिक्यूरिटी में सेंध, वेब हमलो के बारे में सविस्तार बताया । कु० अनु ने डिजिटल साक्षरता एवं साइबर अपराधों के बचाव के बारे में बताया । आलम खाँ ने साइबर अपराध से सम्बन्धित भारतीय आइटी अधिनियम 2000, भारतीय कॉपीराइट अधिनियम 1957 एवं भारतीय संविधा अधिनियम 1872के बारे में बताया । साइबर अपराध होने की स्थिति में हैल्प न0 1930 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया । संस्था सचिव विमल कुमार ने भामाशाह एवं सहभागीयों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।