

पूर्व में भी विधायक प्रो कबड्डी नाइट प्रीमियम लीग मैच में खिलाड़ियों ने फेकी थी कुर्सियां।
शाहपुरा । शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा के जन्मदिन के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर हंगामा व लड़ाई झगड़ा देखने को मिला।जानकारी के अनुसार विधायक कप के हॉकी के फाइनल मुकाबले में सोमवार को फुलिया कलां और शाहपुरा की टीम में मुकाबला चल रहा था इसी बीच किसी बात को लेकिन वहा उपस्थित खिलाड़ियों में झगड़ा हो गया और एक ने दूसरे के सिर में हॉकी की दे मारी जिससे फुलिया कलां टीम का खिलाड़ी घायल हो गया।जिसे शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद उपचार के दौरान भीलवाड़ा जांच के लिए रेफर किया गया।बाद में सूचना पर शाहपुरा थानाधिकारी माया बैरवा सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में शाहपुरा और फुलिया कलां टीम के मध्य स्टोक मैच कराया गया।जिसमे फुलिया कलां विजय हुई।वही इससे पूर्व भी विधायक बैरवा के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित नाइट प्रो कबड्डी प्रीमियम लीग में दो टीमों के खिलाड़ियों में झगड़ा हुआ और झगड़े ने हंगामे का रूप ले लिया।जिनके वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हुए!वायरल वीडियो में खिलाड़ियों ने हंगामे के साथ कुर्सियां फेकी 2 घायल भी हुए तथा पार्किंग स्लॉट में खड़ी मोटरसाईकिले भी क्षतिग्रस्त हुई।मामले में थानाधिकारी माया बैरवा से जानकारी लेने पर बताया की दो टीमों के मध्य हल्की बहसबाजी हुई है ज्यादा कुछ नहीं।खिलाड़ी के सिर में चोट लगने की जानकारी मांगी तो बताया की ज्यादा नही 4 टांके आए हैं वही रेफर करने की बात पूछी तो बताया की जांच के लिए भीलवाड़ा भेजा गया।विधायक बैरवा के जन्मदिन को विशाल बनाने के लिए शायद भव्य आयोजन रखे गए हैं?लेकिन आयोजनों में दूसरी बार फाइनल मुकाबले में झगड़ा देखने को मिला है।