

दांता रामगढ़। श्री दिनेश गिरी महाराज सहित संतों के सानिध्य में 11 दिसंबर 2024 को सालासर धाम से शुरू हुई शेखावाटी समरस सनातन यात्रा गुरूवार दिनांक 19 दिसंबर को दांता रामगढ़ पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य स्वागत होगा। प्रचार प्रभारी रोहित सिरस्वा ने बताया कि जिसका भव्य स्वागत के बाद दांता में दांता रामगढ़ सीकर रोड़ पर एच पी पेट्रोल पंप के पास विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा, जिसमें शेखावाटी के अनेक संत पहुंचेंगे महंत श्री दिनेश गिरि जी की अगुवाई में निकाली जा रही है समरस सनातन यात्रा जिसका दांतारामगढ़ सनातनी परिवारो द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।प्रभारी ने कहा कि सभी सनातनी बंधु अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थल पर पहुंच कर संतो का सानिध्य प्राप्त करे।