

बाय /दांतारामगढ़। श्री दिनेश गिरी महाराज और पूज्य संतो के सानिध्य में चल रही समरस सनातन यात्रा दिनांक 19 दिसंबर को धार्मिक नगरी बाय में पहुंचेंगी। इस अवसर पर बुधवार को श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर प्रांगण में यात्रा के भव्य स्वागत और पूर्व तैयारियों के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
विनोद भारती ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा गांव के मुख्य मार्गों पर यात्रा का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा, इसके पश्चात दांतारामगढ रोड स्थित श्री बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण में संतो का स्वागत सत्कार किया जाएगा और पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा, इसी दौरान पूज्य संतो का संदेश और सानिध्य भी धर्मप्रेमियों को प्राप्त होगा।
इस सनातन यात्रा कि तैयारी में गिगराज महाराज, मातादीन महाराज,नागरमल मिश्रा, प्रदीप बागड़ी, रामगोपाल शीला, घिसा लाल राबिया, सुभाष भारतीय, सुरेन्द्र, बंशीधर योगी, गिरीश, महिपाल सुतलिया, सरपंच छीतर मल लोरा, सरपंच सुरेश वर्मा, सरपंच मुकेश खांडल,प्रवीण टेलर, पंकज , प्रहलाद बागड़ी, मोहन लाल दायमा, सोहन बागड़ी, सुमन वर्मा , रामस्वरूप हलवाई, कैलाश हरितवाल, महेंद्र, मदन महाराज, प्रकाश नाथ, रामू महाराज पंच धाम, केसर देव गोठवाल, पूर्ण मल वर्मा, कैलाश नरखा, गजानंद रनवा, प्रहलाद वर्मा, बालकिशन शर्मा, सुशील शर्मा, नेमीचंद कुमावत, नरेंद्र, मुकेश कुमावत, उमेश जैन, मुरारी लाल,आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।