

एकता लाईट यूनियन में कानाराम सैनी बने अध्यक्ष
दांता रामगढ़। दांतारामगठ में लाईट डेकोरेशन संगठन द्वारा सांवरिया मैरिज गार्डन दांता में मिटिंग का आयोजन किया गया तथा इस संगठन के सदस्यों द्वारा इस संगठन का नाम एकता लाईट यूनियन रखते हुए सदस्यों ने पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमे संरक्षक पप्पू कुमावत घाटवा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कानाराम सैनी को एकता लाईट यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया तथा उपाध्यक्ष पप्पू कुमावत दांता व राकेश शर्मा मंढा को बनाया गया। कोषाध्यक्ष विनोद खाटूश्यामजी, मंत्री देवकीनंदन मारोठ, सलाह मंत्री मुरारीलाल खाटूश्यामजी, जोन अध्यक्ष नाथूराम नालोट सहित
जयपुर से लाईट डेकोरेट्ररस से अध्यक्ष ताराचन्द, महामंत्री राजेश खंडेलवाल, उपमंत्री गुलाब प्रजापति, संगठन मंत्री-अमीत जैन तथा जौन अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा भी उपस्थित थे ।
जयपुर से आये हुए पदाधिकारियों के सुझाव के द्वारा एकता लाईट युनीयन बनाया गया तथा इस संगठन में सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जो संगठन का निर्णय या सुझाव होगा उसी के अनुसार काम करने का सुझाव दिया गया है।