

दांतारामगढ़।जयपुर प्रांतीय चारण सभा द्वारा समाज के उत्थान एवं भविष्य की कार्यनीति निर्धारण हेतु विचार विमर्श एवं चर्चा किये जाने के लिए प्रांतीय चारण सम्मेलन 29 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10:15 बजे अन्नदाता श्री सायर बाईसा महाराज धाम श्री मंढ़ करणी कोट, दांता में चारण समाज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उपर्युक्त सम्मेलन में प्रान्तीय चारण सभा क्षेत्र के सभी छात्रावासों के उन्नयन, नवीन भूमि आवटंन प्रस्तावों को तैयार करना, महिला सशक्तीकरण व सामाजिक संगठनों मे उनकी भागीदारी, भावी पीढ़ी में संस्कार व चरित्र निर्माण (चारणाचार), समाज में आवश्यक बदलाव के बिन्दुओं का चिह्नीकरण एवं निराकरण हेतु कार्यनीति का निर्माण, सामाजिक सौहार्द, आपसी सामंजस्य एवं सामाजिक उत्थान हेतु कमेटी गठन एवं उनकी भूमिका का निर्धारण इत्यादि विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा कर निर्णय किया जाएगा है।