

दांतारामगढ़ । कस्बे में स्थित आर्यन पी जी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय परिसर में शिविरार्थियों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर आर्यन शिक्षण समूह के निदेशक रिछपाल सिंह लोरा ने शिविरार्थियों की कार्य योजना को देखते हुए प्रशंसा की । उन्होंने कहां की श्रम करने से शारीरिक विकास तो होता ही है साथ में मानसिक विकार भी दूर होते हैं। शिविरार्थियों ने खेल मैदान में वॉलीबॉल वह रस्साकशी खेल खेलते हुए आनंद की अनुभूति प्राप्त की। रस्साकशी खेल में लक्ष्मी बाई ग्रुप विजेता रही। निदेशक भंवर लाल मुवाल ने कहा की खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए इसमें भाईचारे की भावना का विकास होता है । इस दौरान प्राचार्य अशोक कुमार, मुकेश कुमार ,रामेश्वर लाल ,नरेंद्र कुमार कुलदीप नायक, दिनेश पारीक ,मंजू देवी, रवि शंकर, राजेंद्र कुमार, पूजा बगड़िया, जितेंद्र बुरङक, लक्ष्मण सिंह, पवन कुमार मील उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी गोपाल तंवर ने सभी का आभार प्रकट किया l