

दांतारामगढ़। समरस सनातन धर्म सभा यात्रा के दांता पहूंचने पर संत दिनेश गिरी महाराज ने करणीकोट माला पर करणी माता तथा तेजाजी महाराज के दर्शन किये। करणी कोट के पुजारी बलबीर सिंह ने संत दिनेश गिरी महाराज का शोल ओढ़ाकर व ग्रंथ भेंट कर सम्मान किया । इस दौरान गिरी महाराज के चरणों में पद्मश्री सुंडाराम,ठाकुर करण सिंह, प्रभू सिंह, सुरेश शर्मा, श्रीराम दास, सुरेन्द्र वैद्य,भंवर लाल चेजारा,मुलचंद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, सुरेन्द्र सिंह, सहित अनेक उपस्थित रहे।