

बाय। शेखावाटी अंचल में श्री दिनेश गिरी महाराज, मनोहर शरणदास महाराज और पूज्य संतो के सानिध्य में चल रही समरस सनातन यात्रा का धार्मिक नगरी बाय में टंकी बस स्टैंड और श्री बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण में पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दिनेश गिरी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सनातनी भाइयों को जात पात से ऊपर उठकर आपसी सौहार्द से रहने का, गौमाता की रक्षा और सेवा करने का, सनातन धर्म की परपंराओ का निर्वहन करते हुए राष्ट्रसेवा करने का संदेश दिया।
गीगराज महाराज ने बताया कि क्षैत्र वासियों द्वारा टंकी बस स्टैंड पर स्वागत के पश्चात यात्रा का दांतारामगढ रोड स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण में स्वागत सत्कार किया गया, जहां दिनेश गिरी महाराज व मनोहर शरण महाराज ने श्री बावड़ी बालाजी मंदिर में दर्शन किए । इस यात्रा के अवसर पर क्षैत्र वासियों द्वारा मंदिर में पौष बड़ा प्रसादी और भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया , जिसमे धर्मप्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।