

लक्ष्मणगढ़ । स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा प्रायोजित अंतर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल (महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ तथा ग्रामीण महिला महाविद्यालय सीकर के मध्य खेला गया जिसमें ग्रामीण महिला महाविद्यालय सीकर की टीम विजेता रही l दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई तथा कैंब्रिज पीजी कॉलेज कांवट के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई तथा ग्रामीण महिला महाविद्यालय सीकर के मध्य खेला गया जिसमें ग्रामीण महिला महाविद्यालय सीकर की टीम विजेता रही।समापन समारोह में में सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी ईश्वर सिंह राठौड़, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, संस्था सचिव आशकरण शर्मा, विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विक्रम सिंह तथा चेयरमेन नॉमिनी ममता कुमावत मंचस्थ अतिथि थे । स्वागत भाषण में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने अपने उद्बोधन में खेलों में पारदर्शिता पर कठोर निर्णय लेने को आवश्यक बताते हुए हारने वाली टीम को हार से सीख लेने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि ईश्वर सिंह राठौड़ द्वारा अपने उद्बोधन में पढ़ाई से मानसिक विकास और खेलकूद से शारीरिक क्षमता के विकास पर जोर दिया साथ ही उन्होंने कहा की शेखावाटी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा सभी को समाज एवं परिवार के नाम रोशन करने पर जोर दिया। सचिव आशकरण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल में हारते नहीं बल्कि सीखते हैं। कार्यक्रम के दौरान निर्णायक की भूमिका अदा करने वाले निर्णायकों नन्दलाल , शुभराम , प्रमोद कुमार, रिछपालसिंह, दिवाकर , सुभाषचन्द्र ढाका,सुमन शेखावत, सरिता बुरड़क का भी मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनंद शर्मा द्वारा किया गया।अंत में ध्वज अवरोहण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह , सुरेंद्र सिंह, पंकज शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।