

दांता रामगढ़। श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसाइटी दॉतारामगढ ने जनजहयोग से संचालित वुलन किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत शनिवार को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कुल चन्देली का बास के प्रथम कक्षा से आठवी कक्षा में अध्ययनरत सभी 56 विद्यार्थियों को स्वेटर भामाशाह अजय खेतान पुत्र राधेश्याम खेतान निवासी दॉतारामगढ प्रवासी लुधियाना ने आर्थिक सौजन्य से स्वेटर वितरण किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकान्त महाराज खेड़ापति बालाजी दांता, विशिष्ठ अतिथि महेश कुमार अग्रवाल उद्योगपती हाल ही मकराना, रामनिवास चन्देलिया, रमेश कुमार भुरीया समाजसेवक, महावीर प्रसाद अग्रवाल, नन्दलाल चन्देलिया, दिलीप पंसारी, परमानन्द कुमावत रहे। प्रधानाध्यापक बजरंगलाल वर्मा ने स्वेटर भामाशाह अजय खेतान के प्रतिनिधि नितेश खेतान को साफा पहनाकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ औकार स्वामी, यशोदा कोटीवाल, सुशीला बलाई, सीता यादव, बीज्जु रणवां, मुलसिंह शेखावत, गंगाराम वर्मा, सांवरमल कुमावत, बनवारी लाल नवरत्न, रामचन्द्र सैन, मुकेश चन्देलिया, बिरदीचन्द, हेमन्त कुमावत पत्रकार मौजुद रहे। संस्था फाउण्डर बाबूलाल कुमावत ने बताया की महेश कुमार अग्रवाल उद्योगपती ने आगामी शीतऋतु में गरीब बच्चो की स्वेटर स्वंय इच्छा से व्यवस्था का आश्वासन दिया एवं तत्काल आगनबाड़ी से जुड़े हुए 13 विद्यार्थियों के लिए स्वेटर उपलब्द करवाये ।