

लक्ष्मणगढ़। बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा के सीकर आगमन पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता व उधोगपति राकेश रुहेला बैरास ने अपने सीकर स्थित निज निवास पर माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया। इस दौरान रूहेला ने बांदीकुई विधायक से शेखावाटी की भौगोलिक स्थिति व राजनैतिक चर्चा परिचर्चा कर नेपाल आने का न्योता दिया तथा कांठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन का निमंत्रण दिया।