

सीकर।चैंपियन प्रीमियम लीग 2024 का आयोजन वैश्य समाज के तत्वावधान में स्थानीय विक्टर क्रिकेट ग्राउंड में 22 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट टीम के सदस्य विष्णु काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अग्रवाल समाज प्रन्यास अध्यक्ष महेश टिबरेवाल, दीवान गोठ अध्यक्ष शशि दीवान, माहेश्वरी युवा मंच अध्यक्ष मारुति सोमानी, संरक्षक अनुराग बियानी, अग्रवाल युवा मंच अध्यक्ष कृष्ण बिदावतका आदि प्रबुद्धजनो की उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच माहेश्वरी टाइगर्स और लखदातार के बीच खेला गया जिसमें लखदातार विजय रही। दूसरे मैच वीके टाइगर्स और शील्ड के बीच खेला गया जिसमें वीके टाइगर्स विजय रही। मैच के पहले दिन ही माहेश्वरी टाइगर्स के बॉलर यश सोमानी ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न व्यावसायिक ब्रांडो द्वारा स्पोएनर्स किया गया।