

लक्ष्मणगढ़ । राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 के अंतर्गत सीकर जिले की कुल 54 छात्राओं का चयन किया गया जिसमें से विनायक महाविद्यालय की चयनित छात्रा को कलेक्टर सीकर द्वारा स्कूटी प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय पीआरओ महेश ने बताया कि कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 में महाविद्यालय की छात्रा टीना पंवार का चयन हुआ तथा स्कूटी प्राप्त हुई। छात्रा का विनायक शिक्षा संकुल के सी एम डी नवरंग जी चौधरी द्वारा पारितोषित कर स्वागत किया । इस अवसर पर सुनील सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।